About Ms. Nikita Vaishnav
मेरा नाम निकिता वैष्णव है एक छोटे मध्यम वर्गीय परिवार से होने से मेरी शिक्षा तो पूरी हुई लेकिन स्किल डवलपमेंट के लिए आर्थिक रूप से सशक्त नहीं होने के कारण में कोर्स नहीं कर सकी लेकिन जब मेने जाना की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना आरकेट द्वारा युवाओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है तो मेने फॉर्म भरा और मेरा चयन हुआ मुझे सरकार द्वारा निशुल्क ग्राफ़िक डिजाईन का प्रशिक्षण प्रदान किये जो आज मेरे करियर को बनाने की पहली कड़ी बना आज में वर्क फ्रॉम होम के तहत कार्य कर रही हु और पार्ट टाइम कार्य भी कर रही हु
Admission Month
                    March 2023
                Course Name
                    Adobe Graphics Designing 
                Placement
                    Graposs Edutech Private Limited.
                CTC
                    1.2 LPA
                Ms. Nikita Vaishnav at
R-CAT
        
    R-CAT
 
     
		 
		
